हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा। थाना नौहझील के गांव आजनौंठ में एक किशोर साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों के चंगुल में फंसकर किशोर के पिता के खाते से लाखों रुपये उड़ गए, वहीं किशोर के पिता ने थाना नौहझील में तहरीर दी है।गांव आजनौंठ निवासी डॉ. हरि सिंह का बेटा गौरव 11वीं का छात्र है। गौरव के पास एक फोन कॉल आया और गौरव को झांसे में ले लिया। झांसे में लेकर मोबाइल पर भेजे लिंक को खोलने को कहा तो उसने लिंक खोला तो पहली बार में 20 हजार रुपये कट गए। दोबारा में फिर 20 हजार कट गए। तीसरी बार में 50 रुपए कटे तो चौथी बार में 40 हजार 96 रुपये कटे। ऐसा ही पांचवीं बार में भी 40 हजार 96 रुपए कटे, फिर गौरव ने डर की वजह से परिजनों को नहीं बताया। पिता ने मोबाइल में पैसे कटे होने के मैसेज देखे तो तुरंत साइबर क्राइम 1930 पर कॉल कर जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार बाल्यान ने बताया कि तहरीर लेकर साइबर ठगी में जानकारी जुटाई जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
