हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज़ रिपोर्ट प्रिन्स वर्मा
मथुरा। थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव सारस में एक साधू वेषधारी ने शुक्रवार की सायं एक महिला को झांसे में लेकर लाखो रुपये के सोने चादीं के आभूषण लेकर फरार हो गया जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना में दर्ज करायी है।
थाना राया क्षेत्र के गाँव सारस निवासी महिला बबली देवी ने बताया कि शुक्रवार को उसके घर एक साधू आया और उसने महिला से खाने के लिए भोजन मांगा । महिला ने साधू को भोजन और दूध दे दिया। इस दौरान साधु वेशधारी ने महिला को अपनी बातों में फसाकर कहा कि तेरे घर पर संकट है अपने घर से चावल के सात दाने और पानी लेकर आओ उसके सोने चांदी के आभूषण और नगदी एक कपड़े में बंद करके लाने के लिए बोला । इस दौरान महिला ने अपने सभी आभूषण कपड़े में बंद करके साधू को दे दिए इस दौरान साधु ने पानी को पढ़कर उसने बच्चों और मेरे ऊपर पानी फेंका और कपड़े में रखे आभूषण को शाम पांच बजे खोलने के लिए बोला महिला ने जब कपड़ा खोलकर देखा तो सारे आभूषण गायब थे। जेवरात गायब देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए परिजनों ने साधु को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा । थक हार कर पीड़ित थाना राया पहुचा औऱ घटना की जानकारी थाना प्रभारी अजय कौशल को दी। पुलिस साधु वेषधारी की तलाश में जुटी हुई है।
थाना राया क्षेत्र के गाँव सारस निवासी महिला बबली देवी ने बताया कि शुक्रवार को उसके घर एक साधू आया और उसने महिला से खाने के लिए भोजन मांगा । महिला ने साधू को भोजन और दूध दे दिया। इस दौरान साधु वेशधारी ने महिला को अपनी बातों में फसाकर कहा कि तेरे घर पर संकट है अपने घर से चावल के सात दाने और पानी लेकर आओ उसके सोने चांदी के आभूषण और नगदी एक कपड़े में बंद करके लाने के लिए बोला । इस दौरान महिला ने अपने सभी आभूषण कपड़े में बंद करके साधू को दे दिए इस दौरान साधु ने पानी को पढ़कर उसने बच्चों और मेरे ऊपर पानी फेंका और कपड़े में रखे आभूषण को शाम पांच बजे खोलने के लिए बोला महिला ने जब कपड़ा खोलकर देखा तो सारे आभूषण गायब थे। जेवरात गायब देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए परिजनों ने साधु को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा । थक हार कर पीड़ित थाना राया पहुचा औऱ घटना की जानकारी थाना प्रभारी अजय कौशल को दी। पुलिस साधु वेषधारी की तलाश में जुटी हुई है।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes