हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जनपद के 22 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक किया गया। दो पालियों में परीक्षा के दौरान 75.40 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। डीएम पुलकित खरे ने केंद्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन जनपद में 22 केंद्रों पर किया गया। दो दिन आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा के पहले दिन प्रात: 10 बजे से प्रथम पाली में 10848 अभ्यर्थियों में से 2671 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में दोपहर तीन बजे से शुरू हुई परीक्षा में 75.47 प्रतिशत शामिल हुए। प्रथम पाली के दौरान कई केंद्रों का डीएम पुलकित खरे ने निरीक्षण किया। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों को सात सेक्टरों में बांटा गया था। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन विजय शंकर दूबे ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes