हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा बीएसए कालेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी मथुरा एवं एएसएम पॉलीटैक्निक कॉलेज के खातों को सीज करा दिया गया है। उक्त कार्यवाही नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देश पर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिवकुमार गौतम द्वारा उपरोक्त संस्थानों पर निगम के बकाया चल रहे गृह, जल व सीवरकर की अदायगी न करने पर की गयी है। विदित रहे कि नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम के गृहकर जलकर व सीवरकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिन बकायेदारों द्वारा करों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उन बकायेदारों के विरूद्ध खाता सीज एवं सम्पत्ति को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को बीएसए कालेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी मथुरा पर रू. 70,00,614/एवं एएसएम पॉलीटैक्निक कॉलेज पर रू. 15,60,461/ कुल बकाया धनराशि रू. 85,61,075/ की बकाया वसूली हेतु नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 504 एवं धारा 506 के अन्तर्गत बिल एवं मांग पत्र जारी करते हुये नियमित रूप से कई बार राजस्व निरीक्षक, कर अधीक्षक एवं कर निर्धारण अधिकारी, अपर नगर आयुक्त द्वारा भी भवन पर भवन स्वामी से सम्पर्क करने के बावजूद भी उपरोक्त धनराशि का भुगतान नगर निगम को नहीं किया जाने पर उक्त कार्यवाही की गयी है। इस बावत कर निर्धारण अधिकारी श्री सिंह का कहना है कि नगर आयुक्त द्वारा कर विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पुराने बकायेदारों से तत्काल शतप्रतिशत करों की वसूली कराना सुनिश्चित करें जिन बकायेदारों के द्वारा करों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उन बकायेदारों के विरूद्ध नगर निगम अधिनियम के अनुसार कार्यवाही अमल में लायी जाये।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes