हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। व्रन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर लौट रही 35 वर्षीय महिला श्रद्धालु अचानक बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने महिला का प्राथमिक उपचार करने के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को करीब 11.30 बजे मथुरा निवासी सुबोध शर्मा अपनी पत्नी विनीता शर्मा के साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर के गेट संख्या दो से प्रवेश कर दंपती ने आराध्य के दर्शन किए और इसी गेट से बाहर निकलने लगे। मंदिर में वनवे रूट लागू होने के कारण उन्हें सुरक्षा गार्डों ने गेट नंबर एक से निकलने की सलाह दी। लेकिन, दंपती गेट संख्या दो से ही निकलने को अड़ गए। ऐसे में गार्डों ने दंपती से थोड़ा इंतजार करने को कहा। पति पत्नी गेट के सहारे बैठ गए। इसी दौरान महिला अचानक बेहोश हो गई। मंदिर में मौजूद चिकित्सकों ने महिला की जांच की और उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया महिला बैठ गई थी और अचानक बेहोश हो गई। उपनिरीक्षक के अनुसार महिला पहले से ही बीमार लग रही है। उधर, विनीता के पति सुबोध शर्मा ने बताया कि विनीता की सांस फूलने लगी और तबियत खराब हो रही थी। हम गेट दो से निकल रहे थे। लेकिन, गार्ड ने निकलने नहीं दिया।