हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा। शहर में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड, पार्किंग एवं सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की प्रवर्तन टीम ने 15 अवैध टैक्सी तथा पार्किंग स्टैंड को बंद कराया, साथ ही 499 वाहनों के चालान किए। 17 वाहन सीज किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध पार्किंग, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने गोवर्धन चौराहा, माल गोदाम, नया बस स्टैंड पर अवैध टैक्सी स्टैंड तथा अवैध पार्किंग को बंद कराया। अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई से सड़कों पर अवैध पार्किंग करने वाले एवं टैक्सी स्टैंड संचालित करने वालों में खलबली मची रही। एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को 15 अवैध टैक्सी तथा पार्किंग को बंद कराया गया। इसके साथ ही 499 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा। टीम में सीओ ट्रैफिक धर्मेंद्र चौहान, यातायात प्रभारी शौर्य कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
