हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकला के कोकिलावन के चौकी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं थम रही है। शासन अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही है। रोजाना नए-नए शराब कोचिये धड़ल्ले से नगर व आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। आबकारी व पुलिस विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस की सांठगांठ से अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखा है।अवैध शराब के नेटवर्क पर कोई लगाम नहीं कसी जा सकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से शराब बिक रही है। इस कारण आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है। असल में इस नेटवर्क में कहीं न कहीं खाकी की भी मिलीभगत है। हरियाणा से आने वाली शराब भारी मात्रा में बेची जाती है पुलिस जान बूझ कर मामले से अंजान बनी हुई है। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाने में मस्त है। उच्चाधिकारियों के दबाव मे ही कार्यवाही करती दिखती है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
