हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आज स्थानीय होटल पर भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद एवम साथ ही सॉफ्ट क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक बैठक एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । बैठक का उद्घाटन भारतीय खाद्य निगम के भारत सरकार के सदस्य शशिकांत राही व जेल पर्यवेक्षक अरविंद चित्तोडिया ने किया । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे दंत चिकित्सक रामकुमार तंवर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में
जिसमे सोलह राज्यो के प्रतिनिधियों जिनमे कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ , हरियाणा , राजस्थान, गुजरात , मध्य प्रदेश, झारखंड ,बिहार , बंगाल , उत्तर प्रदेश, असम , पंजाब, चंडीगढ़ ,जे एंड के , ने भाग लिया। सभी राज्यों के साथ बैठक में आगामी वर्ष में खेल प्रतियोगिता , विभिन मान्यताओं , व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पर चर्चा हुई।
आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मई के तृतीय सप्ताह के राजस्थान के पिंकसिटी जयपुर में करवाने पर फैसला हुआ। साथ ही राष्ट्रीय रेफरी प्रशिक्षण शिविर में सभी ने परीक्षा दी । परीक्षा में सिर्फ पंद्रह रेफरी ही पास हुए । जो आगामी प्रतियोगिता में रेफरीशिप करने के लिए पास हुए। एवं जनपद मथुरा के कराटे खिलाड़ी जिन्होंने नेशनल स्कूल गेम्स मैं पदक जीते व हरियाणा के शूटिंग खिलाड़ी शुभम , करन सिंह , सैन को इस मौके पर सम्मनित भी किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह , पंकज पांडेय , मंगेश ,गुरुमूर्ति , मित्तल दयानंद , अनिल शर्मा, प्रेमपाल सिंह , अर्जुन सिंह , आशुतोष कुमावत , प्रशांत सिंह , रामप्रसाद , बंटी सिद्दीकी , सुमित , शुभम सिंह , आदि सदस्य उपस्थित रहे।
7455095736
