हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना जैंत के अंतर्गत हाईवे पर करीब एक हादसे में कार सवार दंपति गंभीर घायल हो गए, इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। सूचना पर जैंत थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। औरेया जिले के सिरवाया बेला निवासी चंद्रकुमार अपनी पत्नी मीना देवी के साथ अपनी कार से औरेया से गुरुग्राम की ओर जा रहे थे। जैंत थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर सामने से अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पति-पत्नी को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना चौधरी ढाबा संचालक जस्सी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जैत थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस टीम ने घायल दंपती को वृंदावन स्थित सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चंद्रकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, जो अस्पताल पहुंच गए। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 