होली और रमजान को लेकर शुक्रवार को भरतपुर गेट पुलिस चौकी पर पुलिस प्रशासन और धर्म गुरुओं की पीस कमेटी संग बैठक आयोजित हुई। एसपी सिटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समुदायों के धर्म गुरुओं को साथ लिया गया।
बैठक में नगर निगम की तरफ से सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने कहा कि त्योहारों से पहले ही साफ-सफाई करा दी जाएगी। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि बिजली की समस्या को जल्द से जल्द निपटाया जाए। एसपी सिटी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए चौकसी बरतने और उनका तत्काल खंडन करने, सांप्रदायिक और अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर जोर दिया। नगर निगम ने होली पर्व को देखते हुए सफाई कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है। शहर में 1400 के करीब सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। इनके अलावा बीस कर्मचारी अतिरिक्त लगाए गए हैं। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि पानी के टैंकरों को भरवाकर खड़ा कराया गया है, ताकि आवश्यकता हो, वहां तुरंत भेजे जा सकें
