हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
वृन्दावन। आगामी सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में मथुरा से एक बार फिर भाजपा के टिकट पर अभिनेत्री और मथुरा सीट से सांसद हेमा मालिनी सोमवार को वृन्दावन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली के जश्न में डूबी दिखीं। इस अवसर पर होली के उत्साह में डूबी अभिनेत्री ने न केवल सभी को होली की शुभकामनाएं दीं, बल्कि फिल्म ‘शोले’ का अपना चार्ट-बस्टिंग नंबर ‘होली के दिन’ भी गाया।
हेमा मालिनी ने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की संभावनाओं पर अपने विचार साझा करते हुए कहा उन्हें विश्वास है कि पार्टी 19 अप्रैल से शुरू होने वाले इस चुनाव में ‘400 पार’ के आंकड़े को पार कर जाएगा। आगामी चुनावी लड़ाई से पहले विपक्ष को चेताते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि हमारी पार्टी ने बीजेपी के लिए 370+ सीटें और एनडीए के लिए ‘400 पार’ का लक्ष्य रखा है। मेरा मानना है कि हम इन दोनों उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम न केवल 400 सीटों तक बल्कि उस आंकड़े से भी आगे बढ़ने का हर संभव प्रयास करेंगे। हेमा मालिनी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमारी आलोचना करने के बजाय विपक्ष को भी हमारे अच्छे काम और देश को आगे ले जाने के प्रयासों को स्वीकार करना चाहिए और न केवल होली मनाने बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी हमारे साथ शामिल होना चाहिए। बता दें कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 543 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। पहला चुनाव 19 अप्रैल को होगा। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। चुनाव डेढ़ करोड़ मतदान अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों की देखरेख में साढ़े दस लाख मतदान केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। मथुरा में आम चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
