• Tue. Feb 4th, 2025

एचएमपीवी वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ByVijay Singhal

Jan 8, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के संक्रमित मरीजों के राजस्थान के डूंगरपुर समेत देश के विभिन्न राज्यों में आठ मरीज मिलने के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई। जिला अस्पताल और संयुक्त जिला चिकित्सालय में 10-10 बेड और सभी सीएचसी में चार-चार बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि एचएमपी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चिकित्सालय और कम्युनिटी स्तर पर इन्फ्लूएंजा व सर्दी, खांसी, बुखार, निमोनिया से पीड़ित मरीजों की सघन निगरानी की जाए। सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस तरह मरीजों में इस वायरस से संबंधित लक्षण मिलने पर आरटीपीसीआर जांच भी कराएं। सीएमओ के अनुसार, इस वायरस के लक्षण कोरोना जैसे हैं। सांस लेने में दिक्कत, खाने का स्वाद बिगड़ना, बदन में दर्द, तेज बुखार, खांसी, थोड़ी दूर तक चलने पर ही थकान महसूस होना एचएमपीवी वायरस के लक्षण हैं। इन तरह के लक्षण होने पर मरीज तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.