हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र के गोवर्धन रोड के खंडेलवाल सदन में शादी समारोह के दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी। छह राउंड फायर एक रिवॉल्वर से किए गए। इसका बुधवार सुबह वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शस्त्र किसका था, इसकी जांच व आरोपी की तलाश की जा रही है। शस्त्रधारक के खिलाफ पुलिस लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करेगी। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच में पता लगा कि मंगलवार रात को खंडेलवाल सदन में शादी समारोह के दौरान अंकित निवासी उस्फार द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ एसआई हरीश चंद की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। शस्त्र किसका है, इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा आरोपी की भी तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। शस्त्र धारक के खिलाफ डीएम को लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जाएगा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
