हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में एग्री स्थित फर्म सोसायटी एवं चिट्स के लिपिक को मथुरा के एक इंटर कॉलेज कर्मी से ₹10000 की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने आज रंगे को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में स्थित इंटर कॉलेज के संचालक ओमप्रकाश ने आगरा स्थित एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की थी कि आगरा के नियामक फर्म सोसायटी एवं चिट्स कार्यालय का लिपिक बीके सिंह उन विद्यालय की समिति के पंजीकरण के एवज में ₹10000 की रिश्वत मांग रहा है और कह रहा है कि जब ₹10000 दोगे, तब काम करोगे। इस शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने विभिन्न स्तरों की सहमति तय करने के बाद आज अपना जाल बिछाया और भ्रष्टा लिपिक बीके सिंह को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे गिरफ्तार करते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाबू के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने से ऑफिस में अफ्रा-तफरी का माहौल हो गया। पकड़े गए बाबू को एंटी करप्शन की टीम अपने साथ ले गई, जिसे कल मेरठ स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।