हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के प्रयास मई में भी जारी हैं। पिछले माह घर-घर जाकर जागरूक करने के बाद भी नामांकन बढ़ाने में कई ब्लॉक पीछे रह गए हैं। नामांकन कम होने के बाद अफसरों के निर्देश पर शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। वर्तमान में ब्लॉक नंदगांव और नौहझील में बच्चों के नामांकन की संख्या कम है। जिले में 1536 परिषदीय स्कूलों का संचालन हो रहा है। शासन की ओर से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ ही परिषदीय स्कूलों में शिक्षा स्तर बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में नवीन नामांकन की संख्या 19500 के करीब पहुंच गई है। इसमें ब्लॉक नंदगांव, नौहझील की नामांकन स्थिति धीमी रही। इसके बाद विभाग के अफसरों के निर्देश पर मई में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को चिन्हित करने साथ अभिभावकों को भौतिक सुविधाएं और निशुल्क शिक्षा के बारे में जानकारी देकर नामांकन कराकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करने में जुटे हैं। इसके लिए स्कूल के समय से पूर्व और बाद में डोर टू डोर सर्वे पर विशेष दिया जा रहा है। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि नवीन नामांकन बढ़ाने को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। सभी ब्लॉकों में निरीक्षण किया जा रहा है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
