हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री के पीएसओ की श्रीधाम एक्सप्रेस में सफर के दौरान बैग के साथ सरकारी पिस्टल चोरी हो गई थी। पीएसओ जब वॉसरूम से वापस आए तो देखा की बैग के साथ पिस्टल गायब मिली। उन्होंने इसकी रिपोर्ट जीआरपी थाना मथुरा में दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार रात को पिस्टल सहित चोर को गिरफ्तार किया। जीआरपी पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी ओमकार सिंह श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-2 सीट नंबर 21 पर 30 दिसंबर 2024 को भोपाल से दिल्ली जा रहे थे, ट्रेन जब जक्शन के आपसपास पहुंची थी, इसी दौरान ओमकार सिंह बाथरूम के लिए गए। वापस आने के पर उनको बैग सीट पर नहीं मिला, बैग में उनकी 9 एमएम की सरकारी पिस्टल एक मैगजीन जिसमें 10 कारतूसों के अलावा उनके कपड़े, खाली वारंट व आईडी कार्ड आदि सामान रखा हुआ था। घटना का खुलासा करने के लिए जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के नेतृत्व में टीमों को लगाया गया था। टीम ने जंक्शन के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और बैग चोरी करने वाले को चिन्हित किया। सोमवार की जीआरपी की टीम ने चोरी करने वाला माइकल राज पुत्र स्व सैमसन निवासी तिरची हनुमान मंदिर के पास थाना विलियम पुरम जिला चेन्नई हाल निवासी पुष्पविहार कालोनी जयसिंहपुरा थाना गोविंदनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल, मैगजीन व अन्य सामान को बरामद कर लिया। एसपी रेलवे ने टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में उप निरीक्षक गौरव कुमार वर्मा, रविशंकर व आशुतोष यादव शामिल रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
