हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा पंचायतीराज विभाग मथुरा के द्वारा जिलाधिकारी मथुरा की अध्यक्षता में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को विभिन्न विभागों की शासकीय योजनाओं से अद्यतन कराये जाने हेतु एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बी.एस.ए. इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा के ऑडिटॅारियम में दो पालियों में अक्टूबर शुक्रवार को किया गया, जिसमें विकास खण्ड नौहझील, छाता, नन्दगांव, गोवर्धन एवं मांट मथुरा, राया, बल्देव, चौमुहां एवं फरह द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा, जिला कृषि अधिकारी, मथुरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा, जिला पंचायतराज अधिकारी मथुरा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मथुरा, सहायक श्रमायुक्त, मथुरा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी मथुरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस.) मथुरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण मथुरा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं.) के साथ-साथ समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों के द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में प्रधानगणों को विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद मथुरा में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के दृष्टिगत क्षेत्र पंचायत प्रमुख नौहझील श्रीमती सुमन राजेश चौधरी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख नन्दगांव श्रीमती सुन्दरी देवी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख राया श्रीमती चंचल चौधरी, क्षेत्र पंचायत चौमुहां प्रमुख श्रीमती जमुना देवी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख फरह श्रीमती नीति अनिल सिंह, विकास खण्ड गोवर्धन की ग्राम पंचायत अड़ींग की ग्राम प्रधान श्रीमती स्नेहलता, विकास खण्ड छाता की ग्राम पंचायत पैगांव की ग्राम प्रधान श्रीमती पप्पी देवी, विकास खण्ड बल्देव की ग्राम पंचायत ततरौता की ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज देवी एवं विकास खण्ड बल्देव की ग्राम पंचायत सराय दाउद की ग्राम प्रधान श्रीमती यामिनी गौतम एवं विकास खण्ड चौमुहां की ग्राम पंचायत कौंकेरा की ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मल चौधरी, सचिव/ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती कान्ता सिंह, सचिव/ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती अंशु राठी, सचिव/ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती राधा देवी, सचिव/ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती रूचि सक्सेना एवं सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती दीपेक्षा श्रीवास्तव को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ समस्त ग्रामीणों को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इस उद्देश्य को लेकर समस्त जन-प्रतिनिधिगण यथा- समस्त क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा समस्त प्रधानगणों एवं कर्मचारियों/अधिकारियों को कार्य करना चाहिए, जिससे कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतें आदर्श ग्राम की श्रेणी में आ सकें। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान और सचिव गांव के समग्र विकास की रूपरेखा तैयार कर कार्य कराएं।जिससे गांव का समुचित विकास हो। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने ग्राम पंचायतों को नवोन्मेष कार्य के लिएसभी ग्राम प्रधान, सचिव को ग्राम पंचायतों को महिला हितेषी बनाने पर ज़ोर दिया।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes