हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बरसाना के राधारानी मंदिर में सेवायत रहे स्वर्गीय हरवंश गोस्वामी की छह माह की सेवा पूजा को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को फिर हंगामा हुआ। अपर अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेश के अधिकारी योगेश शर्मा को पूजा का अधिकार दिलाने पहुंचे तो गोस्वामी समाज के लोग भड़क उठे। दोपहर दो बजे के बजाए 12.30 बजे ही मंदिर के पट बंद कर दिए, साफ कहा कि गोस्वामी समाज के अलावा कोई सेवा पूजा नहीं कर सकता है। मंदिर के पट बंद होने से श्रद्धालु भी राधारानी के दर्शन से वंचित रह गए। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गोस्वामी समाज के लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन वह सेवा पूजा न देने पर अड़े हैं। छह माह की सेवा पूजा के अधिकार को लेकर वाद डाला था। राधारानी मंदिर पर स्वर्गीय हरवंश गोस्वामी की छह माह की सेवा पूजा के अधिकार को लेकर कस्बे के योगेश शर्मा ने अपर सिविल जज जूनियर डिविजन द्वितीय के यहां वाद डाला था। इस पर शनिवार को न्यायालय ने योगेश शर्मा को सेवा पूजा का अधिकार दिया। मंगलवार को गोस्वामी समाज के रासबिहारी गोस्वामी ने इस आदेश के विरुद्ध जिला जज के न्यायालय में अपील की। सुनवाई के बाद अगली तिथि 13 जनवरी नियत की गई। लेकिन अपर सिविल जज के आदेश पर कोई रोक नहीं लगाई।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
