हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना कोतवाली के प्रोफेसर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट के चलते परचून की दुकान में आग लग गई। लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल ने लपटों पर काबू पाया। बीएसए कॉलेज के समीप प्रोफेसर कॉलोनी में नीलेश गुप्ता की परचून की दुकान है। शुक्रवार रात रोज की तरह नीलेश रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर गए थे। रात में करीब तीन बजे दुकान से लपटें उठतीं देख आसपास रहने वालों ने नीलेश को जानकारी दी। नीलेश दुकान पर पहुंचे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनकी आंखों के सामने देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी दुकान को लपटों ने चपेट में लिया। अंदर रखा सामान जल गया। आग लगने की सूचना देने के बाद भी दमकल देरी से पहुंची। पीड़ित ने बताया कि सूचना देने के एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची। तब जाकर लपटों पर काबू किया जा सका, लेकिन आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित के अनुसार आग में काफी नुकसान हुआ है। 25 से 30 लाख रुपए का सामान जल गया।
