हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। राया में छह दिन पूर्व मथुरा मार्ग स्थित निर्माणाधीन राजमार्ग पर युवक का शव मिला था। पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने रोहित की हत्या की थी। होटल के मालिक और मैनेजर ने शव को ठिकाने लगा दिया था। गत 22 जनवरी की सुबह निर्माणधीन जयपुर-बरेली राजमार्ग पर गांव मल्हे के निकट युवक का शव मिला था। शिनाख्त थाना मांट के गांव जनकपुर निवासी रोहित पुत्र राजवीर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल, लोकेशन और सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो मामला खुलता चला गया। पुलिस ने नगला अलिया निवासी रीना उर्फ कृष्णा से पूछताछ की। उसने बताया कि रोहित से दोस्ती प्यार में बदल गयी। रोहित रीना से पति को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा। इससे परेशान होकर 22 जनवरी की शाम रोहित को प्रिंस गेस्ट हाउस में बुलाया। रीना पहले से ही कोल्डड्रिंक, चिप्स और नींद की गोलियां व रस्सी साथ लायी थी। बातों में लगा कर रीना ने रोहित को गोलियां खिला दीं, जिससे वो गहरी नींद में चला गया। बाद में रस्सी से गला कस कर हत्या कर दी और चुपचाप गेस्ट हाउस से निकल गयी। जब गेस्ट हाउस के मालिक गांव भैसारा निवासी योगेंद्र और मैनेजर दीवाना खुर्द थाना जमुनापार निवासी अमित ने कमरे में पड़ा शव देखा तो घबरा गए। शव को गद्दे में लपेट कर मोटर साइकिल से निर्माणधीन राजमार्ग पर डाल गए। प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि महिला प्रेमी और गेस्ट हाउस के मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में रीना ने बताया कि रोहित का पिता राजमिस्त्री है। वह पिता के साथ काम करने पड़ोस के मकान में आया था। उस दौरान दोस्ती हो गयी। महिला ने बताया कि वह ससुराल से मायके जाने की कह कर निकली थी। प्रेमी की हत्या करने के बाद मायके सिहोरा चली गयी। अपने साथ रोहित का फोन भी ले गयी, जिसे तोड़ने के बाद रास्ते में फेंक दिया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes