हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। पांच दिवसीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियां पूरी कर ली हैं। 17 जुलाई से शुरू होने वाले मेले को मंगलवार शाम से ही श्रद्धालु पहुंचने लगेंगे। बुधवार को श्रद्धालु जयकारों संग 21 किमी की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा शुरू करेंगे। मुड़िया मेला 17 से 21 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। गौड़ीय संत सनातन गोस्वामी की याद में गुरु पूर्णिमा तक चलने वाले इस पांच दिवसीय मेले में करीब 70 से 80 लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला क्षेत्र को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। गोवर्धन मार्ग पर डग्गामार वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई गई है। परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले कुंडों की बैरिकेडिंग कराई गई है, ताकि श्रद्धालु स्नान के दौरान हादसे का शिकार न हो जाएं। मानसी गंगा पर स्नान के लिए पांच सौ से अधिक फव्वारे लगाए गए हैं। परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण भी हटा दिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र को नौ सुपर जोन, 21 जोन, 62 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। व्यापक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
7455095736