सिम्स हॉस्पिटल में ब्रेन एवं स्पाइन रोग की 17 जून तक नि:शुल्क ओपीडी
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी के रोगियों के लिए 17 जून तक नि:शुल्क ओ.पी.डी. रहेगी। एण्डोवैस्कुलर न्यूरोसर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता सुबह 10 से सांय 5 बजे तक, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. प्रेमपाल भाटी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीलेश गुप्ता सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सिम्स हॉस्पिटल में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देंगे।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के न्यूरोसाइंसेस विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एस.के. गुप्ता ने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल का न्यूरो साइंसेस विभाग ब्रज मथुरा का सर्वश्रेष्ठ एवं एकमात्र स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल है जहाँ एक ही छत के नीचे 24 घण्टे आपातकालीन सेवाओं के साथ अत्याधुनिक कैथलेब, एम.आर.आई. और सीटी स्कैन, एडवांस्ड माइक्रोस्कोप, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर सभी स्वास्थ्य संबंधित उपकरण उपलब्ध है। यदि किसी को पैरालिसिस, पक्षाघात, लकवा एवं ब्रेन स्ट्रोक आये तो तत्काल 4.5 घण्टे के अंदर सिम्स हॉस्पिटल लाये जिससे मरीज पूर्णत: पहले जैसा हो सके। डॉ. प्रेमभाटी और डॉ. नीलेश गुप्ता को पैरालिसिस के मरीज का इलाज करने में महारत हासिल है।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि ब्रजवासियों की स्वास्थ्य सेवा का मेरा सपना पूरा हो रहा है। इस नि:शुल्क न्यूरो ओपीडी का अधिक से अधिक ब्रजवासी लाभ उठायेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। जो इलाज दिल्ली एनसीआर के बड़े अस्पतालों में मौजूद है वही इलाज सिम्स हॉस्पिटल मथुरा किफायती दरों पर प्रदान कर रहा है। सिम्स है तो मुमकिन है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes