हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के कोसीकलां में आगरा-दिल्ली रेल खंड पर कोटवन के पास रेल लाइन में फ्रैक्चर हो गया। जिससे विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई। क्विक रिस्पांस टीम ने फिक्स प्लेट लगाकर कॉशन स्पीड से ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया। घटना के चलते आगरा-दिल्ली रूट पर रेलवे यातायात करीब पौन घंटा तक प्रभावित रहा। जिससे यात्री परेशान रहे। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह करीब 8:40 बजे रेलवे लाइन पर पीक्यूआरएस टीम काम कर रही थी। इसी दौरान गांव कोटवन के पास टीम को खंभा संख्या 1442/28 के पास लाइन में फ्रैक्चर दिखा, जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद डाउन रूट से गुजरने वाली मुंबई राजधानी एक्सप्रेस को घटनास्थल से पहले ही रोक दिया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूआई टीम ने मौके पर पहुंचकर लाइन मरम्मत का कार्य शुरू किया। इसके बाद महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व उज्जैनी एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर जहां की तहां रोक दिया गया। लाइन की मरम्मत के दौरान डाउन रूट की सभी ट्रेनों को तीसरी एवं चौथी लाइन से गुजारा गया। वहीं मरम्मत के बाद रेलपथ टीम ने फिक्स प्लेट लगाकर कॉशन स्पीड के साथ ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया। जिसके बाद करीब सवा नौ बजे ट्रैक पर यातायात सुचारू हो सका।आरपीएफ निरीक्षक गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि सतर्कता के चलते फ्रैक्चर को पकड लिया गया और मरम्मत कर ट्रैक को चालू किया गया।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes