हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बलदेब से बरौली रोड पर परचून की दुकान पर राशन के चावल से भरी बोरियां मिलने से हड़कंप मच गया। इनको कालाबाजारी के लिए दुकान पर रखा गया था। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इधर यह पता लगाया जा रहा है कि यह चावल की बोरियां कहां से आई हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सतीश मिश्रा ने बताया कि उप जिलाधिकारी महावन, थाना प्रभारी बल्देव एवं पूर्ति निरीक्षक महावन श्याम बाबू की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर नगर निकाय बल्देव से बरौली रोड पर स्थित प्रशांत पाण्डेय पुत्र स्व. श्याम सुन्दर पाण्डेय की परचून की दुकान पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान उक्त दुकान में हाथ से सिले एवं चावल से भरे हुए प्लास्टिक की 46 बोरियां बरामद हुईं। जिनका वजन करीब 41 क्विंटल था। जांच में पता चला कि यह चावल कालाबाजारी की नियत से रखे हुए थे। कार्रवाई को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि करीब 15 लोग कई चक्कर में विक्की पर रखकर यह चावल दुकान पर रखकर गये थे। ये दुकान किराये पर है। जांच टीम यह पता लगा रही है कि यह चावल कहां से आया। डीएसओ ने बताया कि प्रशांत पाण्डेय निवासी बरौली रोड बल्देव का उपरोक्त कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 (यथोसंशोधित) के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है, जिसके क्रम में बल्देव थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
