• Wed. Feb 5th, 2025

महावन में खाद्य सुरक्षा टीम ने किए चालान,एसडीएम महावन ने पाउडर का दूध पकड़ा, शटर गिराकर भागे दुकानदार

ByVijay Singhal

Oct 23, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। महावन में दीपावली के त्योहार पर मिठाईयों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं एसडीएम महावन द्वारा टीम गठित कर निरीक्षण एवं सैंपलिंग कराई गई, जिसमें महावन के मिठाई विक्रेता दुकानें बंद कर भाग निकले। एसडीएम महावन निकेत वर्मा ने नायब तहसीलदार संभव जैन एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन एवं गजराज सिंह, महावन थाना प्रभारी अरविंद सिंह की टीम गठित कर महावन में बिक रहे खीरमोहन एवं अन्य मिठाईयों की जांच कराने के लिए टीम को भेजा। टीम को देखते ही दुकानदारों के शटर गिर गये। मौके पर यादव कचौड़ी नाश्ता की दुकान पर पहुंचे, वहां गंदगी को देखते ही चालान काट दिया गया। उसे हिदायत दी कि दुकान पर लाइसेंस रखें, जिससे निरीक्षण में दिक्कत नहीं हो। वहीं टीम को देखते ही आनंद सैनी खीरमोहन की दुकान का शटर गिरा हुआ था, लेकिन अंदर मिठाई बनाई जा रही थी। नायब तहसीलदार संभव जैन के निर्देशन में दुकान का शटर खोला, जिसके अंदर कारीगर काम कर रहे थे वहां से पेड़े का सेंपल लिया गया। लाइसेंस नहीं दिखाने पर चालान काटा गया। इससे पूर्व एसडीएम महावन निकेत वर्मा को जानकारी मिली कि महावन में मिठाई बनाने के लिए परम ब्रांड का दूध पाउडर इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको जगदीश की दुकान से पकड़ा गया। एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अवगत कर उन्हें सौंपा दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस एस निरंजन ने बताया कि जगदीश की दुकान से पाउडर का दूध, एवं आनंद सैनी की दुकान से पेड़े का सैंपल लिया गया सभी दुकानदारों को सफाई को लेकर चेतावनी दी गई।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.