हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। अक्षय पुण्य प्राप्ति की भावना के साथ शुक्रवार को पंचकोसीय मार्ग पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हाथों में हाथ डाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मानव शृंखला बनाकर ब्रज की पावन धरा को राधे-राधे, श्याम मिला दे के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। सुबह से ही मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर भक्तों की भीड़ रही। परिक्रमार्थियों ने नंगे पैर राधे-राधे के जयकारे लगाते हुए प्रभु भक्ति में लीन होकर परिक्रमा शुरू की। महिलाएं, पुरुष, वृद्ध और बालक सभी ने भक्ति भाव से प्रभु नाम का स्मरण किया। हर तरफ राधे-राधे श्याम मिला दे की गूंज सुनाई दे रही थी। धार्मिक मान्यता है कि अक्षय नवमी पर मथुरा की परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। देर रात तक श्रद्धालु परिक्रमा लगाते रहे। श्रद्धालु टोलियों में मथुरा और तीन वन की परिक्रमा लगा रहे थे। जिसमें दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा आदि के श्रद्धालुओं ने भी परिक्रमा लगाई। दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि होती रही। मंदिरों में भक्तों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही थी। श्रीकृष्ण जन्म भूमि, प्राचीन केशव देव के मंदिर, स्वामी घाट, बंगाली घाट, रंगेश्वर महादेव मंदिर, गायत्री तपो भूमि, सरस्वती कुंड पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 