हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना छाता पुलिस ने केडी हॉस्पिटल में उपद्रव कर चिकित्सकों से मारपीट करने के आरोप में वांछित चल रहे उपद्रवियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य को चिह्नित कर तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि गुरुवार रात केएफसी फूड के समीप हुए हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गयी थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को पुलिस ने केडी हॉस्पिटल में भिजवाया था। इसकी जानकारी होने पर घायलों के परिजन और ग्रामीण गुरुवार देर देर रात केडी हॉस्पिटल पहुंचे। वहां हंगामा करते हुए इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों से मारपीट कर दी थी। इसमें कई चिकित्सक घायल हो गये। प्रभारी निरीक्षक छाता संजय त्यागी ने बताया कि हॉस्पिटल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मनोज की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल शुक्रवार रात आरोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछा की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes