हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर चलती बस में आग लग गई। आग लगने के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। किसी तरह बस में सवार यात्रियों को निकाला गया। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर रात करीब 2.30 बजे एक निजी ट्रैवल्स की स्लीपर क्लास बस बस थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद गांव के समीप पहुंची, तभी उसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बस को कुछ ही देर में अपनी चपेट में ले लिया। बस धूं धूं कर जलने लगी। तेज निकलती लपटों के कारण बस के पास में भी जाना फायर ब्रिगेड कर्मियों को मुश्किल हो रहा था। बताया जा रहा कि बस में पीछे की सीट पर बैठी किसी सवारी ने सिगरेट पी थी, जिसके कारण आग लग गई। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। हादसे में तीन लोग मामूली रूप से झुलसे हैं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
