हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बलदेव थाना क्षेत्र के गांव छोली निवासी एक किसान संदिग्ध हालात में कुएं में गिर गया। परिजन अस्पताल लेकर गए, यहां देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि गांव छौली निवासी किसान श्यामवीर सिंह (55) मंगलवार को मीरपुर गए थे। यहां वह संदिग्ध हालात में कुएं में गिर गए। कुएं में गिरने के बाद गांव के प्रधान कन्हैया को मोबाइल से फोन किया और बचाने की गुहार लगाई। प्रधान उनके परिजन के साथ मीरपुर पहुंचे और कुएं से निकालकर घर लेकर आए। ग्रामीणों को कुएं से कुछ दूरी पर शराब एवं बीयर की बोतल भी मिलीं। बाद में हालत खराब होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां देर रात दो बजे के करीब उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक किसान के भतीजे अजय ने बताया कि हत्या की आशंका जताई है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
