हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र स्थित लाजपत नगर में चोरों ने फिल्मी स्टाइल में घर में धावा बोल दिया। चोर चेहरे पर प्लास्टिक का नकाब पहनकर आए थे। ताकि उनकी पहचान न हो सके। चोर घर से लाखों रुपये की नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। तीन दिन बाद घर लौटने पर गृह स्वामी को चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके से एक नकाब बरामद किया है। लाजपत नगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी आनंद शर्मा ने बताया कि उनके भतीजे की दो फरवरी को शादी है। शादी की खरीदारी के लिए वह अपने परिवार के साथ 26 जनवरी को हाथरस के थाना सासनी स्थित गांव तिलौठी गए थे। बुधवार की दोपहर लौटकर आए तो घर के ताले टूटे देख भौचक्के रह गए। अंदर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। बेड के बक्से में रखे चांदी के एक किलो के आभूषण, 50 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान गायब था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से एक प्लास्टिक का नकाब बरामद किया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए चोरों ने अपने चेहरे को नकाब से ढक लिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes