हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में विद्युत निगम में क्लस्टर सेनेटाइजेशन वर्क के तहत विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चल रहा है। इसके तहत चोरी रोकने के अलावा नए कनेक्शन देने के साथ ही घरों के अंदर लगे मीटरों को भी बाहर लगवाया जा रहा है। पिछले 13 दिन के अंदर विद्युत निगम ने 148 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। डिवीजन में बांटकर हो रहे कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्य अभियंता कर रहे हैं। मुख्य अभियंता राजीव कुमार गर्ग ने बताया कि पिछले 13 दिन में 148 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही घरों के अंदर लगे 755 मीटरों को बाहर लगाया गया है। 321 लोगों को नये विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं और 1208 विद्युत उपभोक्ताओं का 1725 किलोवाट लोड बढ़ाया गया है। इसके साथ ही घरेलू कनेक्शन से दुकान में बिजली चलाने वाले 68 उपभोक्ताओं के व्यावसायिक कनेक्शन दिए गए हैं। कोसीकलां में मुख्य अभियंता के नेतृत्व में हुए निरीक्षण में 22 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। 35 मीटर घरों के बाहर लगवाए, 25 उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन दिए और 185 उपभोक्ताओं का 245 किलोवाट विद्युत भार बढ़ाया गया। यहां विद्युत निगम की टीम ने 38 ऐसे उपभोक्ताओं को भी पकड़ा जिन्होंने घरेलू कनेक्शन लेकर उसका प्रयोग व्यावसायिक में उपभोग किया जा रहा था। सभी के घरेलू कनेक्शन रद कर व्यावसायिक कनेक्शन कराए गए हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
