हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लोहाटी सोमवार को गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस में सवार होकर जंक्शन रेलवे स्टेशन से गुजरे। चेयरमैन रेलवे बोर्ड के स्वागत के लिए समय से पहले पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप ने प्लेटफार्म पर गंदगी को देख स्थानीय अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लोहाटी गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस में सवार होकर मुम्बई से दिल्ली जाते समय मथुरा जंक्शन से गुजर रहे थे। उनकी अगवानी के लिए आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप भी निरीक्षण यान से मथुरा जंक्शन पहुंच गए थे। गोल्डन टेम्पल के आने से करीब 45 मिनट पहले डीआरएम जंक्शन पहुंच गए थे। समय का सदुपयोग करते हुए डीआरएम प्लेटफार्म संख्या सात का निरीक्षण करने पहुंच गए। प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक पर व्याप्त गंदगी को देख डीआरएम ने स्थानीय अधिकारियों को जमकर खरी खरी सुनाई। स्थानीय अधिकारियों का अनुमान था, कि सीआरबी की अगवानी के लिए आने वाले अधिकारी प्लेफार्म संख्या दो पर सीधे जाएंगे। इसलिए उन्होंने प्लेटफार्म संख्या दो की सफाई करा दी थी, लेकिन डीआरएम प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंचे तो अधिकारियों की पोल खुल गई। गोल्डन टेम्पल अपने निर्धारित समय 11:40 बजे प्लेटफार्म पर पहुंची। प्लेटफार्म पर दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इस दौरान सीआरबी ट्रेन में ही बैठे रहे। ट्रेन में सीआरबी के साथ कोटा और दिल्ली डिविजन के डीआरएम भी साथ थे। आगरा मंडल के डीआरएम भी गोल्डन टेम्पल में सवार होकर पलवल के लिए चले गए। स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि सीआरबी मुम्बई से दिल्ली जाते समय मथुरा जंक्शन से गुजरे। ट्रेन के ठहराव के दौरान सीआरबी ट्रेन में ही बैठे रहे। इस दौरान सभी स्थानीय अधिकारी जंक्शन पर मौजूद रहे।