हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा मथुरा का द्वितीय अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा वृंदावन नगर निगम आयुक्त शशांक चौधरी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नगर आयुक्त शशांक चौधरी विशिष्ट अतिथि आई एम ए मथुरा के अध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता तथा संस्थापक सचिन अग्रवाल द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सुधीर गर्ग को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ गर्ग द्वारा सभी पदाधिकारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा संस्था की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया तथा संस्था द्वारा समाज सेवा में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा में इसी प्रकार भाग लेना चाहिए तथा कोई भी समाज सेवायुक्त कार्य को करते समय अपने बच्चों को भी साथ रखना चाहिए जिससे कि आने वाली पीढ़ी समाज सेवा करने के लिए प्रेरित हो। सत्र 2025 के लिए नवीन पदाधिकारी के रूप में अध्यक्ष डॉ सुधीर गर्ग उपाध्यक्ष उमेश मित्तल व लोकेश तायल सचिव आलोक जैन कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल फ्रूटी सहकोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल प्रचार मंत्री गिरीश गर्ग संगठन मंत्री राजकुमार अग्रवाल आय व्यय निरीक्षक अभिषेक अग्रवाल रहे। निर्वाचन अधिकारी के रूप में रहे राजेश अग्रवाल एडवोकेट गोपाल अग्रवाल सुजुकी वाले। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक सचिन अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes