हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। पंचायती राज निदेशालय के दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायत में जहां विभिन्न कारणों से पंचायत सहायक का पद रिक्त हो गया था, उन पर भरती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत द्वारा 12 से 14 जून के बीच में ग्राम पंचायत सचिवालय पर पंचायत सहायक के पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट पर चस्पा करना होगा।पूरे ग्राम पंचायत में दुग्गी मुनादी करनी होगी। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र ग्राम पंचायत के सचिवालय पर,विकासखंड कार्यालय पर ,या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर जमा कर सकतें है।आवेदन जमा करने की अवधि 15 जून से 30 जून के बीच में है। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि सभी ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिया जा चुका है कि रिक्त पदों के सापेक्ष भरती की प्रक्रिया शुरू करें। पंचायत में दुग्गी मुनादी कर सूचना प्रेषित करें। जिससे अधिक से अधिक संख्या में पंचायत सहायक भरती का आवेदन प्राप्त हो सके ।
पंचायत सहायक को ₹6000 प्रतिमाह मानदेय मिलता है। इनका मुख्य कार्य ग्राम पंचायत के सचिवालय पर जन सेवा केंद्र का संचालन करना है। पंचायत सहायक उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। जिस आरक्षण में ग्राम पंचायत आरक्षित है, उसी आरक्षण में पंचायत सहायक का चयन होगा। पंचायत सहायक के अतिरिक्त कार्यों पर अलग से निर्धारित शुल्क प्राप्त होता है। पूर्ण भर्ती में बहुत ही योग्य पंचायत सहायक ग्राम पंचायत में नियुक्त हुए ।
रिक्त पदों पर भरती की प्रक्रिया शुरू हुई है। सभी प्रधान और सचिव पूरी पारदर्शिता के साथ आवेदनों को प्राप्त कर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करेंगे। ग्राम पंचायत से प्राप्त आवेदनों पर गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा, उसके पश्चात पात्र आवेदन पर जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति की संस्तुति दी जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes