हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। उच्च न्यायालय ने कहा कि डीपीआरओ पर लगाए गए आरोप झूठे व संदिग्ध प्रतीत होते हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि झूठे आरोपों में डीपीआरओ को फंसाया गया है। ट्रैप के लिए जरूरी कोई भी सबूत मौजूद नहीं हैं। डीपीआरओ ने कहा कि प्रधान के विरुद्ध कोई भी जांच मेरे स्तर पर लंबित नहीं थी,जांच में पी डी, डी आर डी ए जांच अधिकारी नामित है, और मुझे राजनीतिक षडयंत्र के तहत फसाया गया, मेरे विरुद्ध कोई भी धनराशि मांगने का साक्ष्य नहीं मिला। ना ही मेरे पास से कोई धनराशि बरामद हुई, प्रधान द्वारा स्वयं की जांच से बचने के लिए मनगढ़ंत तथ्यों को प्रस्तुत किया गया है। मुझे देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है मुझे न्याय मिलेगा। मथुरा जनपद की पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी के जेल से रिहा होने के बाद जनपद में उनका जोरदार स्वागत किया गया। जैसे ही किरण चौधरी जेल से बाहर आईं, उनके परिजन, शुभचिंतक एवं मथुरा जनपद के कई नागरिक पहले से ही स्वागत के लिए उपस्थित थे। उन्होंने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे उत्साह से उनका स्वागत किया। नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों—रायकट , बाजना इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, चन्द्रपुरी, आदि स्थानों पर उनके स्वागत के लिए लोग एकत्र हुए। कई स्थानों पर उनके सम्मान में पटुका माला पहनाई और शुभचिंतकों द्वारा ‘उन्हें बधाई दी गई। किरण चौधरी ने भी लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास था और आज सत्य की जीत हुई है। उन्होंने अपने स्वागत से अभिभूत होकर सभी नागरिकों, आम जनमानस और परिजनों का हृदय से आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा और ग्रामीण विकास के लिए पहले की तरह ही तत्पर रहेंगी। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों और ग्राम प्रधानों ने भी उनकी उपस्थिति में अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। स्वागत की अंत में पूर्व जिला पंचायत अधिकारी किरण चौधरी ने कहा कि मथुरा जनपद से उन्हें भरपूर प्यार और स्नेह मिला जिसके लिए भी हमेशा ऋणी रहेंगी ।
7455095736

Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes