हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। रिफाइनरी के औद्योगिक क्षेत्र साइट-बी में स्थित यूपीसीडा के पार्क में किसी ने दर्जनों यूकेलिप्टस व विलायती बबूल न सिर्फ काटे, बल्कि कई तो हाइड्रा से उखाड़ दिए। चाहरदीवारी में बने पार्क में बीते तीन दिन से यह खेल चल रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर शनिवार शाम को वन विभाग की टीम पहुंची तो पार्क का हाल देखकर दंग रह गई। देर रात तक टीम करीब 24 से अधिक पेड़ों की ही गणना कर सकी है। रविवार को टीम आरोपियों की कुंडली निकालकर रिपोर्ट दर्ज कराई। एक बीघा में फैले इस पार्क को यूपीसीडा ने एक संस्था को देखरेख के लिए दिया था। पार्क के कुछ हिस्से में यूकेलिप्टस और विलायती बबूल के सैकड़ों पेड़ लगे हैं। इसके अलावा पार्क के एक हिस्से में कुछ फसल भी खड़ी है। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि शनिवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि पार्क में खडे़ पेड़ों को बीते तीन दिन से काटा जा रहा है। करीब 50 से अधिक पेड़ों को काटकर पार्क में डाल दिया है, जबकि कुछ पेड़ों की लकड़ी यहां से गायब कर दी है। सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय अधिकारी अतुल तिवारी अपनी टीम के साथ शनिवार शाम को मौके पर पहुुंच गए। पार्क में देखा तो चारों तरफ पेड़ कटे हुए जमीन पर पड़े हैं। घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। टीम देर रात तक पेड़ों की गणना होती रही। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पेड़ों की गणना पूरी होने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इधर, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक सीके मौर्या ने बताया कि जेई मुकेश कुमार वन विभाग की टीम के साथ मामले की जांच करा रहे हैं। अज्ञात के खिलाफ संबंधित थाने में तहरीर दी गई है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 