• Wed. Feb 5th, 2025

डीएम ने राजस्व का लक्ष्य पूरा करने की बैठक, ARTO प्रशासन का रोका वेतन, अधिकारियों को कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश

ByVijay Singhal

Jan 17, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कर करेतर विषयों को लेकर मासिक स्टाफ बैठक मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई । बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, औद्योगिक ऋण, बाट माप, बैंक देय, परिवहन, मंडी समिति, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, औडिट आपत्ति, अंश निर्धारण, आईजीआरएस, मोटर देय, सिंचाई के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक में डीएम ने समीक्षा के दौरान कम राजस्व प्राप्ति वाले विभागों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने लक्ष्य को प्रति महीने पूरा करने की कार्य योजना बनाकर कार्य को शत प्रतिशत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा अपने-अपने लक्ष्य को प्रत्येक महीने उसे पूर्ण कर अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सकें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने साफ कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं संबंधित विभागीय अधिकारी की होगी। जिलाधिकारी ने मासिक स्टाफ बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों से लंबित प्रकरण एवं विवादित, दाखिल खारिज 122बी में विवादित वादों का निस्तारण करने को कहा। औडिट आपत्ति, व्यापार कर, परिवहन कर, बैंक देय तथा जनपद के बड़े बकायदारों के संबंध में जानकारी ली और उनसे वसूली करने एवं बकाया न देने वाले व्यक्तियों पर शासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिय कि समस्त अधिकारी राजस्व वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करते हुए डिमांड के अनुसार वसूली सुनिश्चित करे। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में समीक्षा करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण के संबंध में सभी अधिकारियों द्वारा शिकायतों का निस्तारण गुण एवं दोष के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कार्यों में सभी अधिकारियों द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम में तत्परता दिखाते हुए कार्यों का संपादन किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की राजस्व योजनाओं का लाभ जन सामान्य को आसानी के साथ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने डी सी वाणिज्य कर को निर्देशित करते हुए कहा कि मासिक लक्ष्य पूरा करें और अपने कार्यों में सुधार लाएं। अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी तथा एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार द्वारा अपने विभाग के आंकड़े न बताने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन रोका और कार्यों में सुधार न होने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी जारी की। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व योगानंद पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, छाता स्वेता, माट इंद्र नंदन सिंह, गोवर्धन कमलेश गोयल, महावन निकेत वर्मा, एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा, आबकारी अधिकारी चंद्र प्रभात सहित सभी डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.