• Wed. Feb 5th, 2025

डीएम ने मथुरा जिला जेल में कैदियों से जाने हाल चाल

ByVijay Singhal

Jan 30, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा।  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।इस दौरान जेल अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वर्तमान में कारागार में 1465 बंदी मौजूद है। दोनों अधिकारियों ने रसोई घर / पाकशाला का निरीक्षण किया जहां पर खाना बन चुका था तथा रसोई की पूरी साफ सफाई की जा चुकी थी। जिलाधिकारी रसोई घर में साफ-सफाई से संतुष्ट नजर आए। इसके बाद जेल चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सालय में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सभी बंदी मरीजों से अलग अलग बातचीत भी की गई और उनसे स्वास्थ्य व इलाज के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने समस्त मूल भूत सुविधाओं को प्रदान करने के निर्देश दिए। खाने-पीने, रहने अथवा अन्य कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। बैरकों व जेल परिसर में साफ-सफाई अच्छी पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल कूद जैसे टेबल टेनिस वॉली बॉल आदि कराते रहे। जेल में उपस्थित बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करे जिस पर अवगत कराया गए कि बीएसए के माध्यम से शिक्षक पढ़ाने आते है। जिलाधिकारी ने महिलाओं हेतु हाइजीन किट की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि हाइजीन का विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों तथा जैमर की भी जानकारी ली।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.