• Wed. Feb 5th, 2025

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि के समीप 16 करोड़ रुपए की लागत से बन रही स्मार्ट रोड का डीएम ने किया निरीक्षण

ByVijay Singhal

Jan 29, 2025
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा। महानगर में श्री कृष्ण जन्म स्थान के समीप गोविंद नगर में करीब 16 करोड रुपए की लागत से बनने वाली स्मार्ट रोड के कार्य का मंगलवार को जिला अधिकारी सीपी सिंह ने नगर आयुक्त शशांक चौधरी के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने कहा कि श्री कृष्ण जन्म स्थान पर लाखों की संख्या में देश ही नहीं विदेश के लोग भी दर्शन करने को आते हैं जिस कारण उसके आस पास स्मार्ट रोड की महती आवश्यकता है।
उक्त सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने नए बस स्टैंड क्षेत्र में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव से मुक्ति दिलाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सिविल लाइन क्षेत्र स्थित टैंक चौराहे के आसपास और पुलिस लाइन तक की सड़क पर छोटी बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाने की बात भी कही है। जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से अर्बन रोड़ इन्फ्रास्टचर डेवलपमेन्ट एजेन्सी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रीन रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट योजनान्तर्गत निर्माणाधीन गोविन्द नगर सड़क का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी द्वारा मैप का अवलोकन कर प्लेन की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने उक्त सड़क निर्माण का कार्य करने वाली फर्म मै. नेशनल हाईवें कन्स्ट्रक्शन को परियोजना की गाइडलाइन के अनुसार तत्काल कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा बताया कि प्रत्येक सप्ताह कार्य की प्रगति का निरीक्षण स्वंय एवं नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इसी के साथ कार्य में लगे सभी संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि मौके पर उपस्थित रहकर अपने पर्यवेक्षण में कार्य कराये । निरीक्षण के दौरान पार्षद राजवीर सिंह चौधरी नीरज वशिष्ठ ब्रजेश खरे धनजय पटेल पार्षद प्रतिनिधि धर्मेश तिवारी कुंजबिहारी प्रभारी मुख्य अभियंता अमरेंद्र गौतम अवर अभियन्ता मुनि देव एवं सीवरेज ईकाई उ.प्र. जल निगम, डेरा कन्स्ल्टेन्ट के मयंक गर्ग आदि उपस्थित रहें। उधर भूतेश्वर रेलवे अंडरपास के नीचे होने वाले जलभराव का स्थायी समाधान होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा भूतेश्वर रेलवे अंडरपास का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कन्स्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज उ.प्र. जल निगम मथुरा के परियोजना प्रबंधक प्रबंधक को जिलाधिकारी द्वारा रेलवे अंडरपास के नीचे जल भराव के स्थायी समाधान हेतु नाला निर्माण करते हुये परियोजना तैयार कर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात जिला अधिकारी ने सिविल लाइन क्षेत्र स्थित टैंक योद्धा चौराहा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नगर शशांक चौधरी द्वारा उनको बताया गया कि टैंक चौराहे के समीप सेमी हाई मास्क लाइट लगवाने के अलावा पुलिस लाइन तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाने की फाइल स्वीकृत कर दी गई है शीध्र ही उक्त मार्ग पर भरपूर मात्रा में प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

100% LikesVS
0% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.