हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त एसडीएम तथ बीडीओ के माध्यम से पूरे जनपद में विशेष सफाई अभियान चलायें तथा प्रमुख मार्गों को कूड़ा, उपले, मलवे आदि से निजात दिलाया जाये। एसडीएम एवं बीडीओ अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क एवं नालियों की मरम्मत सुनिश्चित करें। जिला पंचायतराज विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलायें। *मण्डलायुक्त ने नगर पालिका कोसीकलां की बदहाल सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की तथा जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ईओ को सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित किया जाये अन्यथा की स्थिति में ईओ कोसीकलां के खिलाफ़ जिम्मेदारी तय की जाए।
मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि समस्त जर्जर विद्युत पोलों को बदला जाये, पोलों की प्लास्टिक रैपिंग की जाये, जहां जहां पर विद्युत विभाग द्वारा कार्य प्रगति पर हैं, वहां पर पुनर्स्थापित कराना सुनिश्चित करें तथा बरसाना में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरसाना में 450 तथा नन्दगांव में 250 पोलों की रैपिंग की जा रही है, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पेड़ों छटाई की गई है, ट्रान्सफार्मरों की मरम्मत करा ली गई है। मण्डलायुक्त ने अग्निशमन के सीएफओ को निर्देश दिये कि सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर विभाग के कर्मचारियों की फायर उपकरणों के साथ डयूटी लगायें। गोवर्धन एवं कोसीकलां के फायर स्टेशनों को एक्टिव रखें। एआरएम रोड़वेज ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष 120 बसें संचालित की गई थी, जिसको बढ़ाकर इस साल 150 बसें संचालित की जा रही हैं। मण्डलायुक्त ने एआरएम रोड़वेज को निर्देश दिये कि कोई भी सवारी बस की छत पर नहीं बैठनी चाहिए तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
7455095736
