हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बरसांना में ईओ बरसाना को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाये। श्रद्धालुओं हेतु मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर, पार्किंग, खोया पाया केन्द्र आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि हटाये जायें। निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में पहुँचायें। मन्दिर के आस पास गंदगी मिलने पर सफाईकर्मियों की टीम तैनात कर उत्तम साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। किसी भी प्रकार की प्लास्टिक, पॉलीथिन या बोतल आदि का पूर्णतः प्रतिबन्ध किया जाये।* मन्दिर के आवागमन मार्गों पर दुकानों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया जाये। प्रमुख मार्गों, चौराहों, रंगीली चौक, कटारा चौक आदि स्थानों पर रंगोत्सव के संबंध में बॉल पेन्टिंग कराई जाये। सफाई कर्मियों का रोस्टर बनाकर डयूटी लगाई जाये। सड़कों के किनारे तथा बरसाना में प्रवेश एवं निकास स्थानों पर साफ सफाई सुनिश्चित करें। ईओ ने बताया कि नगर पंचायत में 103 सफाई कर्मी हैं, जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि आगामी वर्षों में सफाई कर्मी बढ़ाये जायें।
मण्डलायुक्त ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं ईओ बरसाना को निर्देश दिये कि बरसाना में वॉटर एटीएम लगाये जायें, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शेड /छांव की व्यवस्था की जाये, बैठने हेतु नियमित दूरी पर बेंच लगाये जायें, नये मानकोंनुसार सार्वजनिक शौचालय बनाये जाये, जगह जगह डस्टबिन / कूड़ादान लगाये जायें।
7455095736
