हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिये कि बरसाना को जोड़ने वाले सभी मार्गों को शीघ्र गढ्ढामुक्त किया जाये, पैंचिंग का कार्य किया जाये, पुलियों की मरम्मत करें तथा जहां जरूरत पड़े वहां नई सड़कें बनायी जायें। बरसाना को जोडते सड़क मार्ग जैसे कोसीकलां, नन्दगांव, गोवर्धन आदि पर गुणवत्ता से कार्य कराते हुए मरम्मत करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियंता अजय कुमार को सख्त हिदायत देते हुए अपने कार्यों में सुधार लानें के निर्देश दिये, अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।* मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद की सभी सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये, ऊंची-नीची, मोटी-पतली, चौडी-सकरी सड़कों का भेदभाव खत्म किया जाये। सभी सड़कों में गुणवत्तायुक्त कार्य सुनिश्चित किया जाये।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा 57 पार्किंग बनाई जा रही हैं, जिसमें 45 बरसाना तथा 12 नन्दगांव में बनाई जा रही हैं। 107 बैरियर जिसमें बरसाना में 78 तथा नन्दगांव में 29 बैरियर बनाये जा रहे हैं। बरसाना के 04 कुण्डों तथा नन्दगांव के 01 कुण्ड में बैरिकेटिंग की जा रही है। बरसाना में 04 तथा नन्दगांव में 02 वॉच टॉवर बनाये जा रहे हैं। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यों को 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
7455095736
