हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में सैकड़ो अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति यह ठान ले कि अपने घर ,पड़ोस, आसपास को साफ सुथरा रखना है और साफ सफाई के लिए 100 लोगों को प्रेरित करना है,तो हमारा मथुरा भी साफ हो जाएगा।
साफ सफाई की जिम्मेदारी व्यक्ति को स्वयं उठानी चाहिए। ग्राम पंचायत में विद्यालय, कार्यालय, शहीद स्मारक, सड़कों, गलियों ,नालियां आदि की विधिवत्त साफ सफाई हेतु डीएम ने एडीओ पंचायत और वीडियो को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मचारी अपनी कर्तव्यों का विधिवत अनुपालन करते हुए अपनी ड्यूटी स्थल पर साफ सफाई करें।कहीं से शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि सचिव और प्रधान श्रमदान, साफ सफाई कार्यक्रम, विद्यालय में बच्चों के माध्यम से वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग, चित्रकारी, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत ठोस कचरा के निस्तारण के लिए सभी सफाई कर्मचारी, सचिव ,प्रधान प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने सचिव और प्रधान को निर्देश दिए की अपने क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधि, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य ,ब्लाक प्रमुख, विधायक जी आदि से वार्ता कर समय सारणी तय कर लें और श्रमदान कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के कार्यक्रम आदि कराएं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ,बेसिक शिक्षा अधिकारी ,डीआईओएस, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सभी विकास खंड के चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes