हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे यात्री का बैग हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चोरी हो गया। बैग में हीरे का हार, नकदी और अन्य सामान रखा था। ट्रेन के एसी कोच में एक के बाद एक चोरी की वारदात सामने आ रही हैं। मथुरा जंक्शन पहुंचकर पीड़ित रेल यात्री ने मामले की शिकायत की। ताजा मामला ट्रेन संख्या 12402 नंदा देवी एक्सप्रेस का है। बाबा स्वादम अपार्टमेंट जिला थाने मुंबई निवासी रामधनवानी पुत्र हरदास मल 22 अप्रैल को ट्रेन के ए 1 कोच की सीट नंबर 13, 15 पर सफर कर रहे थे। उन्हें हरिद्वार से मथुरा आना था। रामधनवानी के मुताबिक ट्रेन जब हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंची तो उनका हैंडबैग चोरी हो गया।बैग में हीरे का हार, आईफोन, पेन कार्ड, आधार कार्ड, चश्मा और 6-7 हजार की नकदी रखी थी। मथुरा जंक्शन जीआरपी ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीआरपी थानाध्यक्ष संदीप तोमर ने बताया कि घटना हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर हुई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए समस्त प्रपत्र मूल प्रार्थना पत्र के साथ हजरत निजामुद्दीन भेजे जाएंगे। एसी कोच में अटेंडेंट की तैनाती रहती है। इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी स्क्वैड भी कोच में लगातार गश्त करती है। इसके बाद भी चोर लगातार वारदात को अंजाम देकर एसी कोच की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। एसी कोच में हो रही वारदात से रेलयात्री भी परेशान हैं।

 
  
            