हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में अटल्ला चुंगी चौराहे के समीप चंडीगढ़ श्रद्धालु परिवार को मार्ग पर दो पक्षों में हो रहे झगड़े में बीच बचाव कराना महंगा पड़ गया। झगड़ा कर रहे लोगों ने श्रद्धालुओं को लातघूसों से पीटा। इस घटना में महिला श्रद्धालु समेत तीन लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।। चंडीगढ़ के सेक्टर तीन स्थित एमएलए हॉस्टल निवासी रोशन लाल राणा परिवार के छह सदस्यों के साथ अपनी कार से सोमवार रात को वृंदावन आए थे। वह अटल्ला चुंगी चौराहे पर ठहरने के लिए गेस्टहाउस में कमरा तलाश रहे थे कि तभी गेस्टहाउस के समीप मार्ग पर एक बाइक पर सवार लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। दोनों पक्षों में मारपीट होता देख श्रद्धालु रोशन लाल बीच बचाव कराने पहुंच गए। तभी विवाद में शामिल लोगों ने श्रद्धालु के साथ भी मारपीट कर दी। जब पिता को बचाव के लिए उनके बेटे आशीष और पिंकी पहुंची तो उन्होंने उन्हें भी लात घूसों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस को देख झगड़ा कर रहे लोग मौके से भाग गए। श्रद्धालु ने हमलावरों का वीडियो बनाकर कोतवाली पुलिस को दिया और शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि श्रद्धालुओं से मारपीट करने वाले लोगों की पहचान वीडियो से कर उनकी तलाश की जा रही है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes