हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन में प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की दंडवत परिक्रमा पर प्रशासन की रोक लगाने बाबजूद लोग मान नहीं रहे । एसपी ग्रामीण ने ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को दंडवत परिक्रमा पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मेला में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों का जन सैलाब गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर उमड़ेगा। भीड़ के बीच दंडवत परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालु चोटिल हो सकते हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों बैठक कर दंडवत परिक्रमा लगाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया । मुड़िया मेला के दौरान परिक्रमा मार्ग पर अत्यधिक भीड़ के दबाव को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट को कहा गया है कि कोई भी श्रद्धालु लेट कर दंडवत परिक्रमा न लगा पाए। फिर भी बड़ी संख्या में लोग दंडवत परिक्रमा करने से बाज नहीं आ रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes