हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में तीन माह तक सनातन प्रचार प्रसार कर स्वदेश लौटे धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर का प्रियाकांतजु मंदिर पर स्वागत किया गया। देवकीनंदन महाराज ने विभिन्न प्रांतों के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ दिल्ली में धमाचार्यों के मध्य खेले जाने वाले सनातनी क्रिकेट लीग मैच की घोषणा की। इसमें बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सहित अन्य धर्माचार्यों के नेतृत्व में टीम खेलेंगी। प्रियाकांतजु मंदिर पर आयोजित स्वागत समारोह में सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन महाराज ने कहा कि पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड आदि स्थानों पर बाढ़ प्रभावित परिवारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी सैकड़ों परिवार राहत शिविरों में रह रहे हैं । उन्हें दैनिक उपभोग की वस्तुओं की आवश्यकता है । सनातन न्यास फाउंडेशन ऐसे बाढ़ पीड़ित परिवारों तक राशन के अतिरिक्त दैनिक जरूरतों का सामान जैसे कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, बिस्तर आदि पहुंचाएगा। देवकीनंदन महाराज ने कहा कि सनातन न्यास फाउंडेशन द्वारा एक चैरिटी क्रिकेट मैच दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें प्रमुख धमाचार्य, उनके परिकर एवं खिलाड़ी भाग लेंगे। फाउंडेशन सचिव विजय शर्मा ने बताया कि 18 अक्टूबर को दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में प्रातः 9.30 बजे से सनातनी क्रिकेट लीग मैच खेला जाएगा। इसमें एंट्री निःशुल्क रहेगी। दर्शक एवं अन्य लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी स्वेच्छा से सहयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत से बाहर रह रहे सनातनी भी चाहते हैं कि भारत में वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड बने और श्रीकृष्ण जन्मभूमि का अतिक्रमण मुक्त निर्माण हो। इस अवसर पर धर्म रक्षा संघ के सौरभ गौड़, मोहिनी बिहारी शरण महाराज, राधा प्रसाद देवजु महाराज, डाॅ. आदित्यानंद महाराज, स्वामी चित्तप्रकाशानंद, स्वामी श्रीकृष्णानंद, स्वामी सत्यानंद, अतुल कृष्ण दास, रामदास महाराज, स्वामी देवानंद, सुरेशानंद परमहंस, रामेश्वर बापू, हिरण्मय गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 