हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मथुरा के मांट मूला निवासी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री लक्ष्मण सिंह का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र ने वृंदावन की पॉश कॉलोनी ओमेक्स में किराए पर फ्लैट ले रखा था। गुरुवार को धर्मेंद्र का शव फ्लैट में पंखे पर लटका मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। वृंदावन की ओमेक्स सोसायटी की मीरा 4 विंग में फ्लैट नंबर 102 है। दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने यह फ्लैट मांट मूला निवासी धर्मेंद्र को किराए पर 5 महीने पहले दिया था। बाल पुष्टाहार विभाग में संविदा पर डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात धर्मेंद्र का शव गुरुवार को फ्लैट पर मिला। फ्लैट में खून के धब्बे पड़े हुए थे। जिसको देखकर लग रहा था कि धर्मेंद्र की हत्या की गई है। इसके साथ ही बाइक पर भी खून के निशान थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फ्लैट के बंद दरवाजे को तोड़कर खोला। कमरे में बिखरा पड़ा सामान और शराब की पड़ी बोतलों को देख फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साख्य जुटाए। जिस फंदे से फांसी लगाई वह हल्का मफलर था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर प्रवीन मलिक ने बताया कि पोस्ट मार्टम के लिए शव भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है। मृतक युवक धर्मेंद्र सिंह 3 भाइयों में सबसे बड़ा था। धर्मेंद्र की 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी उसके 3 बेटी और 1 बेटा है। मृतक के पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया की उनके बेटे की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया है।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 