हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना मांट में तैनात हेड कांस्टेबल के साथ ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगी करने वाले आमजन तो दूर पुलिस तक को नहीं छोड़ रहे हैं। विगत दिनों थाने में तैनात मुख्य आरक्षी के खाते से करीब अस्सी हजार रुपये साइबर शातिर ने पार कर दिये। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद साइबर टीम रुपये वापस कराने में जुट गयी है। बताते चलें कि 18 अगस्त को मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार के मोबाइल पर लगातार तीन वीडियो कॉल आईं। वीडियो कॉल करने वाले ने खुद को हायर कम्पनी का इंजीनियर बताते हुए बातचीत की। इसके बाद उसने हेड कांस्टेबल के बैंक खाते से एक-एक कर चार बार में 80 हजार रुपये पार कर दिये। बाद में खाते से रुपये निकलने की जानकारी होने पर हेड कांस्टेबल परेशान हो गया। उसने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर साइबर शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर मामला साइबर टीम को सौंप दिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने साइबर पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से वीडियो कॉल करने वाले नम्बरों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है, ताकि रुपये वापस कराने के साथ ही शातिर को दबोचा जाए।
7455095736
 
  Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes

 
 