हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सक्सेस स्टोरी क्लस्टर अभियान के अंतर्गत उपकेंद्र मसानी के फीडर कच्ची सड़क क्षेत्र में विद्युत टीमों ने अभियान चलाया। खराब मीटर एवं केबल को बदलकर बिजली सिस्टम ठीक किया गया। 83 हजार रु का राजस्व वसूला गया। अधिशासी अभियंता कृष्णानगर अनिल कुमार के निर्देशन में एसडीओ भूपेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र में लाइन लॉस कम करने एवं राजस्व वसूली हेतु अभियान चलाया गया। इसमें आधा दर्जन उपभोक्ताओं के खराब अथवा टूटे हुए मीटर को बदला गया। तीन उपभोक्ताओं की मीटर इनकमिंग केवल में लगे कट को सही किया गया l उपभोक्ताओं ने अपना पक्ष रखा। चेतावनी दी कि इनकमिंग केबल में किसी प्रकार का कट न लगाएं। नौ उपभोक्ताओं की मीटर इनकमिंग केबल घर के छज्जों से बाहर की गई। 19 उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगवाए गए। साथ ही पांच उपभोक्ताओं से ₹83 हजार का राजस्व भुगतान भी प्राप्त किया गया। चैकिंग टीम में प्रतीक गुप्ता अवर अभियंता सतेंद्र कुमार अवर अभियंता अनिल कुमार तकनीशियन लक्ष्मण कुमार सोएब सोदान विजय मोनू मानसिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
7455095736
